सर्दी का कहर, ठंड से एक व्यक्ति की मौत

शंकर यादव मोगा : सर्दी का कहर लगातार जारी है पिछले 2 सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण जिले में पहली मौत हुई है रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे सुबह पुलिस ने अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया है स्वस्थ विभाग के सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग की मौत सर्दी के कारण हुई है टोंगा को पारा गिरकर 2पॉइंट8 प्रतिशत डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा जबकि अधिकतम तापमान गिरकर 8पॉइंट2डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा