भाभी के साथ छेड़छाड़ का मामला पुलिस ने किया युवक को काबू

शंकर यादव मोगा: मोगा के एक पार्षद की रिश्तेदार भाभी के साथ एक युवक ने रात के समय घर में घुसकर छेड़छाड़ की महिला के शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया बताया जा रहा है कि युवक की थाने में शिकायतकर्ता पक्ष के सामने पहले धुनाई की गई बाद में पुलिस ने समझौते के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया उधर शिकायतकर्ता पक्ष कार्रवाई की बात पर अड़ गया तो उनके बयान दर्ज कर आरोपी युवक को हवालात में बंद कर दिया बाद में पुलिस ने उसे थाने से छोड़ दिया पार्षद ने बताया कि उसकी 36 वर्षीय रिश्तेदार भाभी को रमन कुमार नामक युवक काफी समय से फोन पर परेशान कर रहा है। यह सिलसिला बीते करीब एक माह से चल रहा था। उसकी भाभी किसी विवाद में न पड़ने के कारण चुप थी। लेकिन 24 दिसंबर की रात को आरोपित रमन कुमार उसकी भाभी के घर घुस गया और उसकी भाभी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया। पार्षद के अनुसार उसके रिश्तेदार भाई लकवे की बीमारी से पीड़ित है। बावजूद इसके उसकी भाभी ने बेइज्जती के डर से आरोपी के खिलाफ शिकायत नहीं की लेकिन इसके बाद भी जब आरोपित ने उसे फोन पर परेशान करता रहा तो महिला ने पार्षद की पत्नी को पूरी बात बता दी। इस बात पर मामला गर्मा गया। पार्षद ने अपनी भाभी को साथ लेकर थाना सिटी साउथ में लिखित शिकायत दे दी।
शिकायत मिली है होगी कार्रंवाई : थाना प्रभारी
इस मामले में थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह का कहना है कि उनके पास शिकायत आ गई है, उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद कोई कार्रवाई होगी। थाने से आरोपित को छोड़े जाने की बात गलत है।