मनुखता की सेवा ही परमात्मा की बंदगी है :- शंकर, संजीव

शंकर यादव मोगा: रेलवे स्टेशन के नजदीक के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को मनुखता को समर्पित एक नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हर हफ्ते की तरह लंगर वितरित किया यह लंगर 74 व लंगर सेवा था और कड़ाके ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े व गरम सॉक्स बूट आदि सोसाइटी हर हफ्ते जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही है इस मौके पर मुख्य सहयोगी जितेन अरोड़ा ने शिरकत की मुख्य संपादक शंकर यादव पंजाब चेयरमैन संजीव बठला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मनुखता की सेवा ही परमात्मा की बंदगी है यह कोशिश हमारी टीम की तरफ से यह छोटा सा उपराला है जो कि जरूरतमंदों तक जरूरत का सामान पहुंचाने का प्रयत्न करती है और संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार को कोई ना कोई सामाजिक कार्य सोसाइटी की तरफ से किया जाता है और कड़ाके की ठंड शुरू होते ही सोसाइटी की तरफ से गरीब बुजुर्ग व बच्चों तक गर्म कपड़े पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया था वह इस महीने में पांचवी बार गर्म कपड़े व गरम सॉक्स आदि गरीब बच्चों के लिए बांटे गए और इसी तरह टीम के सामाजिक कार्य आगे भी जारी रहेंगे इस मौके पर टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे