श्री ननकाना साहिब पर हमले से पाकिस्तान का अकश पूरी दुनिया में खराब हुआ है : स्वामी सत्यानंद गिरी

हरदीप सिंह मोगा: आज मोगा: के मेहमा वाला रोड हनी सूद के कार्यालय में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति टीम की अहम बैठक हुई यह बैठक सीनियर मीत प्रधान शंकर यादव की अध्यक्षता में हुई इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति टीम के पंजाब वाइस अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद गिरी पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला सीनियर मीत अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर हुए हमले की अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति संगठन कड़ी शब्दों में निंदा की है इस अवसर पर स्वामी सत्यानंद गिरी ने कहा की पवित्र गुरुद्वारे पर हमला कर पाकिस्तान ने अपना मजहबी चेहरा विश्व भर में उजागर किया है। एक तरफ कॉरिडोर के दरवाजे खोल मंत्री संबंध बनाने की बात करता है और दूसरी तरफ इस हमले ने प्रभावित कर दिया कि वह सिर्फ अपने धर्म के प्रति हे कट्टरवादी है और अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति संगठन इस हमले का सरासर विरोध करती है इस बैठक पर पहुंचे मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के जिला चेयरमैन संजीव बठला को सम्मानित किया इस मौके पर ,इश्मीत सिंह, संगठन मंत्री हनी सूद, महेंद्र पाल, टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे