इंटक ने किया प्रदर्शन दो घंटे लगा रहा जाम

प्रदर्शन दौरान लगे जाम की तस्वीरे

प्रदर्शन शंकर यादव , मोगा : जिला इंटक से संबंधित अलग-अलग मजदूर मुलाजिम जत्थेबंदियों की ओर से जिला इंटक अध्यक्ष विजय धीर एडवोकेट की अगुवाई में शहर के बाजारों में रोष मार्च निकाला गया। रोष मार्च में करीब 500 ई-रिक्शा, मिन्नी कैंटरों, ट्रालियों तथा बसों में मजदूर मुलाजिम शामिल हुए, जिस कारण शहर के बाजारों में करीब दो घंटे जाम लगा रहा।
इस दौरान जिला इंटक अध्यक्ष एडवोकेट विजय धीर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश भर में मंदी का माहौल है, रोजगार खत्म हो रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष लखविंद्र सिंह भुल्लर, गुरप्रीत सिंह विक्की, अमरीक सिंह जौड़ा, बलविंद्र कुमार अरोड़ा, कुलदीप सिंह, गुरमेल सिंह, दर्शन सिंह उप्पल, लखविंद्र सिंह, बबलू, निरंजन सिंह काका सब्जी मंडी, ई-रिक्शा यूनियन से जसवंत सिंह जस्सा, मेजर सिंह लंडेके, धर्मकोट से कमल सिंह , सुरिंद्र छिदा तथा अमरजीत सिंह बावा, तूड़ी छिलका यूनियन निहाल सिंह वाला से सतपाल सिंह भागीके, रेशम सिंह व अन्य जत्थेबंदियों के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *