अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति टीम की तरफ से लगाया गया पहला शुगर और बीपी फ्री चैकअप कैंप कैंप

संकर यादव मोगा: आज मोगा के स्थानीय नेचर पार्क में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति टीम की तरफ से बीपी व शुगर चेकअप का फ्री कैंप लगाया गया इस मौके पर बठिंडा रेंज प्रमुख प्रितपाल सिंह लक्की गिल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज के निर्देशानुसार और स्वामी सत्यानंद गिरी महाराज के आदेश अनुसार टीम की तरफ से सामाजिक व धार्मिक कार्य चल रहे हैं उन्हें कड़ी के तहत नए वर्ष की शुरुआत मेडिकल कैंपो का आयोजन किया गया है जिसका पहला कैंप स्थान नेचर पार्क में बीपी व शुगर फ्री चेकअप कैंप लगाया गया इस मौके पर पहुंचे माहिर डाक्टर रंजीत सिंह, क्लीनिक देवीदयाल डॉ दविंदर , ने मरीजों को सेहत प्रति जागृत किया और सेहत की अच्छी जानकारी दी इस मौके पर सीनियर मीत प्रधान शंकर यादव, स्टूडेंट बिग प्रधान देओल ,मुख्य सहयोगी जितेन अरोड़ा, भव्य अरोड़ा मुख्तियार सिंह, हीरालाल, सूरज जसोरिया, टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे