सोसाइटी ने झोपड़ियों में गर्म कपड़े बांटे

संकर यादव मोगा: आज मोगा के नेशनल डेयरी के सामने रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों में गरीब लोगों को प्रमुख समाज सेवी संस्था मनुखता को समर्पित एक नूर सेवा वेलफेयर सोसायटी रजिस्टर्ड मोगा पंजाब टीम ने गर्म कपड़े वितरित किए इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए पंजाब अध्यक्ष शंकर यादव पंजाब चेयरमैन संजीव बठला ने कहा की सोसाइटी की तरफ लगातार सामाजिक व धार्मिक कार्यों कर रही है और मनुखता की सेवा ही परमात्मा की बंदगी है हमारे गुरुओं का वचन है कृत करो वंड छको और गरीब का मुंह गुरु की गुल्लक यह सब बातों को मायने रखते हुए सोसाइटी गुरुओं के दिखाएं मार्ग पर चलते हुए लगातार जरूरतमंदों की सेवा करती आ रही है और करती रहेगी और सोसाइटी के सभी सदस्य तन देही इन नेक कार्यों में अपना योगदान पाते हैं और शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब इस नेक कार्य का हिस्सा बने और सोसाइटी से जुड़कर हमारा साथ दें आपकी दी हुई सेवा व्यर्थ नहीं जाएगी और टीम को आपके सहयोग की जरूरत है इस टीम से जुड़ कर नेकी के कार्य करें और टीम से जुड़ने और सहयोग देने के लिए संपर्क 96462-25080करें इस मौके पर जितेन अरोड़ा, भव्य अरोड़ा, देओल, मुख्त्यार सिंह, लकी गिल, सूरज जसोरिया, हीरालाल ,कृष्ण यादव, और टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे