हाईवे में लगी कार को आग चालक की सतर्कता से बचा परिवार

शंकर यादव, मोगा : निहालसिंह वाला के गांव लोहारा के निकट सोमवार रात एक इंडिका कार में आग लग गई। ड्राइवर की सतर्कता से बहन को लोहड़ी देने जा रहा परिवार बाल-बाल बच गया।
मोगा का रहने वाला संदीप सोमवार शाम सात बजे मोगा से बरनाला अपनी बहन को लोहड़ी देने जा रहा था। जिस फर्म पर वह काम करता था उसके मालिक से उसने इंडिगो कार ले ली थी। उसी से वह परिवार के साथ बरनाला जा रहा था। कार को ड्राईवर चला रहा था, मोगा-बरनाला रोड पर निहालसिंह वाला के गांव लोहारा (बिलासपुर) के निकट ड्राइवर को कार में कुछ जलने का आभास हुआ, उसने तत्काल कार हाईवे पर रोकी, उतरा तो कार के निचले हिस्से से आग की लपटें निकल रही थीं, आनन-फानन में उसने कार में सवार लोगों, बच्चों आदि को निकाला। महज कुछ मिनटों की देरी हो जाती है तो पूरा परिवार आग की लपटों में आ सकता था, लेकिन जब तक लपटें ऊपरी हिस्से तक पहुंच पातीं, परिवार बाहर आ गया, लेकिन कार पूरी तरह धूं-धूं कर जल गई। ड्राइवर का कहना है कि संभावना है कि कार में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।