कम्युनटी सेंटर/धर्मशाला की जगह पर थाना तबदील किए जाने पर आदि धर्म समाज मोगा व वाल्मीकि समाज ने दिया डिप्टी कमिश्नर मोगा को मांगपत्र

शंकर यादव मोगा : आज 28/01/2020 को आदि धर्म समाज (रजि:) भारत जिला मोगा की ओर से एक मांगपत्र मानयोग संदीप हंस डिप्टी कमिश्नर मोगा को डीसी दफ्तर मोगा में आधस के जिला प्रधान अर्जुन कुमार जी की अगुवाई में दिया गया जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला प्रधान अर्जुन कुमार जी ने बताया कि राजीव गांधी नगर नजदीक सटेढीयम के पास कम्युनटी सेंटर बना है जिसमें आम लोगो की सहूलत के लिए पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने साल 2011 में लोगों ने दान दी जमीन पर राजीव गांधी नगर बगयाना बस्ती में पड़ते कम्युनटी सेंटर को स्थापित किया था ताकि गरीब लोग वहा बिना पैसा खर्च किये अपने ख़ुशी व गामी का समागम कर सके लेकिन आज उस कम्युनटी सेंटर की जगह पर थाना सिटी साउथ 2 मोगा तबदील किए जाने की बात को लेकर आदि धर्म समाज मोगा के जिला प्रधान अर्जुन कुमार व अरूण बौहत सिनियर वाईस प्रधान वाल्मीकि सभा मोगा व खेमचंद पंजाब प्रधान रैगर समाज महासभा व मंगत राम इंदोरा प्रधान सत गुरु भगत कबीर वैलफेयर सोसायटी मोगा व जोगिंदर पाल शर्मा पंजाब प्रधान विशव हिन्दू शक्ति व मनदीप कौर जिला प्रधान आदि धर्म समाज महिला विंग मोगा व संजू बोहत शहरी प्रधान आधस महिला विंग मोगा व सुरेंद्र कुमार शर्मा शहरी प्रधान विशव हिन्दू शक्ति मोगा व मोहम्मद हबीब जिला प्रधान डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी विचार मंच अल्पसंख्यक मोर्चा मोगा व कर्मवीर बौहत पंजाब प्रधान अखिल भारतीय वाल्मीकि समाजिक न्याय संगठन भारत व विक्की बोहत जिला कन्वीनर आधस मोगा व सुखविंदर कौर मैंबर आधस मोगा व मोहल्ला वासियों ने रोष जताया उन्होंने कहा की यह कम्युनटी सेंटर उनकी जरुरत है वह इसे थाने में तबदील नहीं होने देगे पता चला है की थाना सिटी साउथ मोगा 2 की बिल्डिंग की खस्ता हालत को देखते हुए मानयोग संदीप हंस डिप्टी कमिश्नर मोगा की तरफ से इस कम्युनिटी सेंटर में थाना तब्दील करने के निर्देश जारी हुए हैं जिस कारण मोहल्ला वासियों में रोष जताया जा रहा है मोहल्ला वासियों का कहना है कि वह यहां पुलिस थाना नहीं बनने देंगे क्योंकि इस कम्युनटी सेंटर में गरीब लोग मुफ्त में अपने प्रोग्राम करवा लेते हैं और इस कम्युनटी सेंटर/धर्मशाला को राजीव गांधी नगर , बगयाना बस्ती , बाजीगर बस्ती , हाकम का अगवाड़ , नियु गीता कालोनी , अगतपुरा मुहला , बेरीया वाला मुहला , इंदरा कालोनी , वाल्मीकि कालोनी , रैगर नगर , बुकनवाला रोड़ , के मुहले पड़ते हैं जो इस कम्युनटी सेंटर/धर्मशाला में अपने खुशी-गमी का समागम कर लेते हैं और इस सांझी जगह के इलावा होर कोई जगह वरतने के लिए नहीं है और अंत में यह भी कहा कि राजीव गांधी नगर मोगा व बगयाना बस्ती में पड़ते इस कम्युनटी सेंटर/धर्मशाला का नाम डा.भीम राव अम्बेडकर जी के नाम पर रखा जाए और यह मांग सभी मुहला निवासीयो की ओर से है अंत में मांगपत्र लेते हुए मानयोग संदीप हंस डिप्टी कमिश्नर मोगा जी ने कहा कि जो आज आदि धर्म समाज मोगा के जिला प्रधान अर्जुन कुमार जी की अगुवाई में मांगपत्र सौंपा गया है उसको ध्यान में रखा जाएगा और यह भी कहा कि अक्षित जैन मेयर नगर निगम मोगा से इस जगह की रिपोर्ट मांगी है और जो थाना बनाने के लिए बुकनवाला रोड़ पर जगह नगर निगम मोगा की ओर से दिनांक 8-8-2019 को मता नंबर 94 पास करके तकरीबन एक एकड़ जमीन दी है उसकी भी फाइल मंगवाई है और उसके बाद फैसला लिया जाएगा की थाना तबदील किया जाए या नहीं और वहां के रहने वाले लोगों की भावनाओं को भी ध्यान में रखकर ही फैसला किया जाएगा