मोबाइल टॉवर लगाने पर भड़के लोग, रुकवाया काम

शंकर यादव, मोगा : लाल सिंह रोड पर गली नंबर 10 में वीरवार को जिओ कंपनी का मोबाइल टॉवर लगाने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को शांत किया और टॉवर का काम रुकवा दिया।इलाकावासी हरबंस लाल, रामकला, रेशम, मदनलाल, कमलजीत, विक्रम लाल व सुरेश कुमार आदि ने कहा कि मोहल्ले की गली नंबर 10 में रहने वाले छिदा सिंह अपने घर की छत पर जिओ कंपनी का मोबाइल टॉवर लगवा रहा है। जिसको लेकर उक्त व्यक्ति ने चाहे नगर निगम से अनुमति ले ली है लेकिन मोहल्ला वासियों को टावर लगाने की कोई जानकारी नहीं है। मोहल्ला वासियों का कहना है कि मोहल्ले में टॉवर लगवाने से रेडिशन तो बढ़ेगा ही, वहीं उनके बच्चों समेत उनको बीमारी का सामना करना पड़ेगा। मौके पर पहुंचे एएसआइ सुखपाल सिंह ने मोहल्ला वासियों की शिकायत पर काम को बंद करवा दिया है