शिक्षित बच्चों से ही संभव है देश व समाज का विकास-यादव

0

हरदीप सिंह मोगा: आज मोगा स्थानीय गोदेवाल छप्पर के पास प्राइमरी स्कूल में एक नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड मोगा पंजाब टीम ने स्वतंत्रता दिवस के हार्दिक शुभ अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी बैंक की सुविधा उपलब्ध करवाई जिसमें पंजाब अध्यक्ष शंकर यादव व पंजाब चेयरमैन संजीव बठला ने कहा की पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया मुहिम के तहत स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सेवा संस्कार सहयोग के अधीन आज बच्चों को कॉपियां, पेंसिल, रबड़ ,शॉपनर, आदि सामान वितरित किया इस मौके पर पहुंचे मुख्य सहयोगी जितेन अरोड़ा और मीत प्रधान एडवोकेट अजीत वर्मा, जिला प्रधान हरिंदर सिंह, व राकेश सितारा ,और स्कूल के पूरे स्टाफ ने टीम को पूरी सपोर्ट देते हुए कहा कि हमारी एक नूर सेवा वेलफेयर सोसाइटी की टीम पिछले कई समय से सामाजिक व धार्मिक कार्य लगातार करती आ रही है और आगे भी इसी तरह करती रहेगी इस मौके पर प्रिंसिपल गोमती बाला ,अध्यापक, परमिंदर कौर, बलजिंदर कौर, राजविंदर कौर, हरविंदर कौर, गुरजीत कौर, मनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, गुरशरण कौर ,रजनी बाला, कृष्ण यादव, शिवम कुमार, और टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed