*सिरमौर में कर्फ्यू में शराबी हुडदंगियों को रोकने पर पुलिसकर्मियों पर हमला,* *ASI सहित दो लहूलुहान*

पंजाब अप न्यूज: नाहन

शिलाई उपमंडल में नैनीधार-गत्ताधार मार्ग पर दुमखर में वर्दी पहने पुलिस कर्मियों पर हमला करने का समाचार है। घटना बीती शाम की बताई गई है। इस वारदात में रोनहाट के चौकी प्रभारी दलीप सिंह राठौर व कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान को लहूलुहान कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक मेडिकल टीम क्षेत्र में विदेशों से लौटे लोगों की काउंसलिंग करने के बाद वापस रोनहाट लौट रही थी। इसी बीच दुमखर में टीम का सामना एक वाहन से हुआ। इसमें चार-पांच लोग शराब के नशे में हुडदंगबाजी कर रहे थे।

पुलिस ने उन्हें बताया कि प्रदेश में कर्फ्यू लागू हो चुका है, लिहाजा वो घर में ही रहें। इसी बीच हुडदंगियों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। अंतिम जानकारी के मुताबिक एक हमलावर को काबू कर लिया गया है, जबकि दो-तीन की तलाश की जा रही है। चूंकि वारदात को मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में ही अंजाम दिया गया, लिहाजा उनमें भी दहशत पैदा होना लाजमी था। कर्मचारियों ने फील्ड की टूरिंग से साफ लहजे में इंकार कर दिया है।  कर्मचारियों का कहना है कि जब पुलिस पर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं तो उनके साथ भी कुछ हो सकता है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही तमाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *