पुलिस को मिला शराब का बड़ा जखीरा, आरोपी महिला व पुरष फरार,कर्फ्यू दौरान खेतो में छुपा कर बेच रहे थे शराब

पुलिस शराब को खेतों में से निकाल गिनती करती हुई

पंजाब अप न्यूज ब्योरो:  स्थानीय शहर के नजदीक के गांव सोतल के खेतों में एक गांव वासी कर्पयु का फायदा उठा कर शराब तस्करी कर मोटा मुनाफा कमा रहा था गांव वासी इस बाबत काफी परेशान थे पंचायत ने इस स्वन्धी पुलिस को जानकारी दी कि उनके गांव में एक परिवार शराब के ठेके बन्द होने के कारण मोटा मुनाफा कमा महंगे दामो पर शराब तस्करी कर रहे है इस बाबत जब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो गांव वासियो ने उन्हें खेतो में जाकर शराब की बोतले दिखाई जिसको थैलो में भर कर गेंहु में छुपाया हुआ था गांव वासियो ने पुलिस के सामने इस तस्कर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है इस मौके आइपीएस अमित कुमार ने बताया कि इस बाबत आरोपी अभी फरार है उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इस बाबत एसएचओ सिंह भगवंतपुरा राज पाल सिंह गिल ने बताया कि आरोपी में महिला भी शामिल है और अभी शराब के बोतलों की गिनती तो नही की पर फिलहाल बोतलों की गिनती 200 से ऊपर लग रही है उन्हीने बताया कि गांव वासियो मुताबिक ये लोग काफी समय से शराब तस्करी कर रहे है उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश,लक्षमण सिंह, पुत्र धर्मपाल व महिला लतेश व रजनी पर एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है उन्हें बताया कि सभी आरोपी फिलहाल फरार है और जब बोतलों की सही गिनती की गईं तो शराब की 110 पेटियां अलग अलग ब्रांड की खेतो से निकाली गई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *