चंडीगढ़ में सेक्टर 17 के बाजार में लगी भयंकर आग

पंजाब अप न्यूज ब्यूरो चंडीगढ़ : आज सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 17 की मार्किट में भयंकर आग लग गई है। आग लगने की सुचना पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी मोके पर पहुंच गए है और आग भुझाने की कोशिस शुरू कर दी है , वही चंडीगढ़ पुलिस ने आस पास के इलाके सील कर दिए हैं
सूत्रों की जानकारी अनुसार सेक्टर 17 के टचस्टोन अइलस कोचिंग सैंटर के ऊपर वाली मंजिल में शार्ट सर्किट के कारन आग जलनी शुरू हो गई और बहुत कम समय में यह आग ने भयंकर रूप ले लिया और साथ की बिल्डिंग को भी अपनी आग की चपेट में ले लिया
आग भुझाने के लिए दमकल विभाग की 3 गाड़िया आई हुई है और आग भुझाने की कोशिस में जुटी हुई है आपको बता दे की सेक्टर 17 की मार्किट चंडीगढ़ की सबसे बढ़ी और नामवर मार्किट है यहां बहुत बड़े ब्रैंड के शोरूम है और लोगो की भीड़ का भी यह स्थान है परन्तु कर्फ्यू दौरान इस मार्किट को भी बंद रखा गया था।