कुराली आये सम्भार को प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से किया काबु

कुराली में काबू किये सांभर के साथ जंगलात महकमे के लोग
पंजाब अप न्यूज़ ब्यूरो: कर्फ्यू के दौरान जंगली जानवर भटक कर शहरों का रुख करने लग गए है इसी तरह आज कुराली में सिसवा के जंगलों से भटक एक सांभर आगया जिसके पीछे कुत्ते पड़े हुए थे और कुत्तों ने उसे काफी घायल भी कर दिया था लोगो ने इस बाबत जानकारी कुराली पुलिस को दी जिस बाबत एएसआई बलविन्दर सिंह ने स्थिति को संभालते हुए लोगो को मौका स्थल से तीतर बितर कर जंगलात विभाग को सूचित किया और तब तक साम्भर नगर कॉउंसिल के पास की झाड़ियों में चिप गया जिस उपरांत जंगालत महकमे से कर्मजीत सिंह व हरमनजीत सिंह मोके पर जाल लेकर कुराली पहुंचे जिन्हें देख साम्भर वहाँ से भाग निकला और सिविल अस्पताल में प्रशासन के मुलाजीमो को काफी देर खूब दौड़ाया अंत मे एएसआई बलविंदर सिंह ने सम्भार को जपफी डाल काबू कर लिया जिसके बाद जंगलात महकमे के मुलाजीमो ने भी इस पर तुरंत जाल डाल उसे काबू कर साथ ले गये