हरि सिंह बने खालसा स्कूल के प्रिंसिपल

खालसा स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर हरि सिंह को बिठाते हुए रिटायर हुए प्रिंसिपल सुपिंदर सिंह
पंजाब अप न्यूज़: चंडीगढ़ कुराली मार्ग पर स्थित खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुपिंदर सिंह बीती 31 तारीख को रिटायर हो गए थे उनके द्वारा कई साल खालसा स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर जुमेवारी निभाई गयीं और इस स्कूल से कई अच्छे विद्यार्थी तैयार किये जो शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी स्कूल का नाम रोशन कर चुके है उनकी रिटायरमेंट के बाद अब पंजाबी पढ़ाने वाले स्कूल के सीनियर अधियापक हरि सिंह को स्कूल के प्रिंसिपल की जुमेवारी सम्भाली गई है उनके प्रिंसिपल बनने के बाद उनको फोन पर बधाई देने वाले लोगो का तांता लगा रहा पत्रकारों से वार्तालाप में हरी सिंह ने बताया कि जो भी उनको जुमेवारी सम्भाली गयी है वह तनदेही से निभाएंगे उन्हें बताया कि स्कूल में सब से अधिक जोर अनुशासन पर दिया जाएगा और बच्चो की शिक्षा के स्तर को और ऊंचा करने के लिए सभी अधियापको के साथ विचार विमर्श कर नई तकनीक के अनुसार भी काम किया जाएगा तांकि बच्चे पढ़ लिख कर स्कूल का अपने माता पिता का व देश का नाम रोशन कर सके