14 अप्रैल से आगे नहीं बढ़ेगा करफ़ियु , पंजाब सरकार ने दिया सपशटीकरण

1

ਖ ਮੰਤਰੀ capt ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ

पंजाब अप न्यूज ब्यूरो: पंजाब में सोशल मीडिया Fecebook और Whatsapp में एक पत्र वाईरल हो रहा है कि पंजाब में करफ़ियु की मियाद 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ओर बढ़ा दी गई है

जानिए यह पत्र की सचाई

यह पत्र में 8 बिंदु दिए गए है जिसमें लिखा है कि करफ़ियु खतम होने के बाद डराइवर सरकारी कर्मचारी कम से कम दफ़्तरों में आए कियूँकि 14 तारिक को लोकड़ाऊँ खतम होने के बाद एक दम से भिढ़ ना उमढ़े।
14 से 30 अप्रैल तक का समय उन लोगों के लिए बड़ाया था जो लोग किसी Corona Positive मरीज़ या शक के आधार वाले मरीज़ जैसे लोगों के सम्पर्क में आए है तो उनके लिए यह क़ानून था की वह 15 दिन अपने आप को कवरन टाईम में रखे
इनके इलवा विभागों के मुखिय द्वारा कोई भी कर्मचारी जो कोरोना वाइरस के मरीज़ों के संपर्क में पिछले 20 दिन तक रह चुके है उनको दफ़्तर में मत बुलाए

इस पत्र को अगर पूरण रूप से देखा जाए तो यह केवल सरकारी दफ़्तरों में काम करने वाले क्र्म्चरीयो के लिए सरकार की तरफ़ से यह आदेश था परंतु इस पत्र में कुछ उलझनो के कारण अब सरकार ने अपने आदेशों को वापिस ले लिया है
फ़िलहाल करफ़ियु की मियाद 14 अप्रैल तक है परंतु पंजाब सरकार द्वारा 10 तारिक को एक केबनेट मीटिंग रखी है जिसमें यह तह होगा की करफ़ियु की मियाद को और बड़ाया जाए या नहीं ।

करफ़ियु बड़ाने की अफ़वाह को लेकर पंजाब के मुख्य मंत्री के सलाहकार रविन ठकराल ने Twitter पर टविट कर जानकारी दी है कि अभी तक फ़िलहाल करफ़ियु बड़ाने के लिए कोई निर्णये नहीं लिया ।

About Author

1 thought on “14 अप्रैल से आगे नहीं बढ़ेगा करफ़ियु , पंजाब सरकार ने दिया सपशटीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed