कोरोना संक्रमित आने बाद माजरा क्षेत्र में आज सख्ती से लागू होगा कर्फ्यू ,कोई भी घर से बाहर न निकले और कर्फ्यू के नियमों का पालन करे:- एसपी

पंजाब अप न्यूज:पावंटा साहिब: पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमित रोगी पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने वीरवार को माजरा क्षेत्र में कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने की हिदायत दी है। जिला पुलिस ने एहतियात के तौर पर ओर कड़े कदम उठाने का फैसला किया है।
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माजरा में वीरवार को कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। एहतियातन ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सम्भावित संक्रमितों के सम्पर्क में कोई आने पाए। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी घर से बाहर न निकले और कर्फ्यू के नियमों का पालन करे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को क्या स्थिति रहेगी इस बारे में आगामी आदेशों में सूचित किया जाएगा।