कोरोना से निपटने के लिए संत समुदाय भी आगे आया

मनप्रीत बादल को चेक देते हुए
रामा मंडी: बलबीर बाघा: करोना के चलते सभी अपना अपना योगदान समाजिक कार्य में डाल रहे है जिसमें अब संत समाज भी आगे आया है, श्री गीता भवन मंदिर के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंगला ने कहा कि श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सुरेश मुनि जी महाराज ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए आज क्रोना वायरस रिलीफ फंड में 51000 रुपए का चेक देकर सरकार की सहायता की है। इन्होंने कहा कि वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत बादल को मनप्रीत चेक देते हुए सिंह बादल और डीसी बठिंडा की मदद से गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह पैसा सौंपा गया था।