नितिन फार्मा कर्मचारी ने कमरे में फंदा लगाकर की आत्म-हत्या, सुसाइड नोट बरामद, उत्तराखंड के टिहरी का रहने वाला है युवक

जांच करते हुए पुलिस कर्मचारी
पंजाब अप न्यूज:पावंटा साहिब: पांवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित दवा निर्माता कंपनी नितिन फार्मा में कार्यरत युवक ने फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। युवक के किराए के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने खुद को मानसिक रूप से तनाव में बताया है। हालांकि उससे मानसिक तनाव किस बात से था इस बात का खुलासा नही हो पाया है।
सूचना मिलते ही पुरुवाला पुलिस थाना प्रभारी विजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान राकेश पुत्र धनीराम निवासी ग्राम क्यारी, टिहरी उत्तराखंड के तौर पर की है।
बता दें कि युवक पांवटा साहिब में दवा निर्माता कंपनी नितिन फार्मा में काम करता था। युवक के मौत को गले लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मैं किसी और को परेशानी में नहीं डाल सकता। मैं खुद अपनी मौत का जिम्मेदार हूं। मुझसे काफी लोग परेशान होंगे। आप सब खुश रहें, प्यारी मां, पापा, भाई बहनें। मैं नितिन लाइफ साइंस का एम्पलाई हूं।
पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।