लॉकडाउन के बाद हाईवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा

नई दिल्ली: लॉकडाउन क्लियर होते ही हाईवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि की है। विभाग ने हल्के वाहनों पर एक तरफ के लिए 5 रुपये और वाणिज्यिक के लिए 15 से 25 रुपये की वृद्धि की है।एनएचआई के परियोजना निदेशक एन गिरी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है। कारों और जीपों पर टोल टैक्स में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। विदेशी वाहनों के लिए टोल में सबसे अधिक वृद्धि हुई है।इनमें से एक तरफ के टोल में 25 और दोनों तरफ के टोल में 45 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही मासिक पास 275 रुपये होगा। रक्षा वाहनों, अग्निशामक, एंबुलेंस, वीआईपी साइन वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ता है।