कुराली मै चावला ने बेसहारा गौधनो को हरा चारा खिलाया

ट्रेक्टर में हरा चारा भर गौधनो तक पहुंचते हैं कमलजीत चावला व उनके साथी
पंजाब अप न्यूज ब्यूरो,कुराली: स्थानीय शहर के अलग-अलग वार्डो में गौ सेवा कमीशन के प्रदेश उप चेयरमैन कमलजीत चावला की ओर से बेसहारा गोधनो को हरा चारा खिलाया गया इस मौके पत्रकारों से वार्तालाप में चेयरमैन कमलजीत चावला ने बताया कि इस संकट में आम लोग तो मांग कर अपना पेट भर सकते हैं पर यह बेजुबान बेसहारा गोधनो के बारे में भी लोगों को सोचना चाहिए उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से कई गौशाला को हरे चारे के लिए सहायता दी गयी है और कुराली गौशाला को ₹20,000 की राशि का चेक भी दिया जा चुका है ताकि पशुओ को हरा चारा मुहैया कराया जा सके उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार हर एक इंसान के साथ साथ बेसहारा पशुओं का भी ध्यान रख रही है उन्होंने अलग-अलग संस्थाओं से भी अपील की कि वे इस सेवा में जीतना ही सके सहयोग करें और जहां लोगों को राशन पहुचाने में लोग मदद कर रहे हैं वहीं बेसहारा पशुओं के लिए भी हरे चारे का प्रबंध करें उन्होंने बताया कि आज हरा चारा देने की सेवा में एसएचओ सदर बलजीत सिंह विर्क का विशेष योगदान रहा है उनके सहयोग के साथ आज बेसहारा पशुओं को हरा चारा दिया गया है इस मौके सीनियर कांग्रेसी वर्कर हिमांशु धीमान, राणा योगी,गोगी राज कुमार गोगी,राजिंदर कुमार,संदीप कुमार,साहिल राणा के इलावा कई नोजवानो ने सेवा निभाई।