महावीर सैना पंजाब ने जरूरतमंद एक हजार लोगों को लंगर खिलाया

शंकर यादव(मोगा) : आज शहर की अलग अलग बस्तीयों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को लंगर वितरित किए इसी तरह स्थानीय इन्दिरा कालोनी वार्ड नं 36 में सरवत के भले के लिए आज मोगा शहर के समाज सेवी संस्थाओं के नेताओं ने जरूरतमंदों को घर घर जाकर लंगर वितरित किया जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए महावीर सैना के पंजाब वाइस प्रधान अर्जुन कुमार , भारतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रधान खेमचंद जी ने बताया कि कोरोना वायरस 19 की महा मारी को मद्देनजर रखते हुए जो कर्फ्यू और लाकडाउन किया गया है जिसमें गरीब लोगों व जरूरत मंद परिवारों को राशन सामग्री लेने में दिक्कत आ रही है
कोरोना वायरस को हराना है तो लोगों को अपने घरों में रहने की अपील की :- वाइस पंजाब अर्जुन कुमार
उसको ध्यान में रखते हुए महावीर सैना पंजाब एवं भारतीय रैगर महासभा पंजाब ने एक हजार जरूरतमंद लोगों के परिवारों को दो टाईम दुपहर को और रात को बना बनाया खाना वितरित किया जिसमें ( चावल , दाल , कड़ी ,आलु गोबी , रोतीया ) आदि को वख वख बस्तीयों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारो के लोगों को वितरित किया और साथ ही इन्दिरा कालोनी वार्ड नं 36 के रहने वाले लोगों के घरों में जाकर बना बनाया लगंर वितरित किया जा रहा है जिस में पंजाब पुलिस के अधिकारी जीत राम ए एस आई भी हाजिर थे और अंत में लोगों को अपील भी की है कि आप अपने परिवार के साथ घर में रहे और अपने परिवार का ध्यान रखें और जिला मोगा के प्रशासन की ओर से लाकडाऊन किया गया है और भारत सरकार व पंजाब सरकार के आदेशों की हिदायतों का भी पालन करें कयो की यह कोरोना वायरस 19 को रोकने के लिए ही और इस वायरस 19 को हराने के लिए ही अपने अपने घरों में रहो नही तो यह वायरस इकठ में बहुत तेजी से फैलता है और अंत पंजाब पुलिस के अधिकारियों जीत राम ए एस आई ने समाज सेवी संस्थाओं महावीर सैना पंजाब के वाइस प्रधान अर्जुन कुमार व भारतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष खेमचंद जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हाजिर हुए सोनू सचदेवा जिला प्रधान आदि धर्म समाज युथ विंग मोगा , मगत राम इंदोरा प्रधान सत गुरु भगत कबीर वैलफेयर सोसायटी मोगा , सुनील खन्ना चेयरमैन सत गुरु भगत कबीर वैलफेयर सोसायटी मोगा , शिवकुमार , बनवारी लाल , सुखविंदर सिंह , हाजिर थे।