गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी ने गरीब परिवारों को विस्तृत किया लाखो का राशन ।

राहत किट के साथ रिफाइनरी के मेंबर
रामा मंडी बलबीर बाघा,भीम चंद सोकी : क्रोना को लेकर पुरे भारत मे लॉक-डाउन लगा हुआ है जिसके चलते पंजाब मे वी कर्फू के चलते घरो से निकलने पे पाबन्दी लगायी गयी है। यदि आप घर से बाहर निकलते हैं, तो आपको कोरोनरी वायरस रोग हो सकता है जिसके कारण गरीब और मद्य वर्ग और ग्रामीण काम की कमी के कारण घर पर भूख से मर रहे हैं।जिसको लेकर गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी ने आसपास के कई गांवों में लाखों रुपये की किट गरीब परिवारों को उपलब्ध कारवाई है। गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी के प्रभारी और अधिकारी ने गरीब लोगों को आस्वासन दिया कि जब तक कर्फ्यू रहेगा, तब तक गोविंद सिंह रिफाइनरी से आपके घरों में राशन पहुंच जाएगाउन्हों ने कहा की आप घर से बाहर मत निकलो अन्यथा घर से बाहर जाने के कारण आप कोरोना वायरस रोग से पीड़ित हो सकते हैं