पटिआला मे आज सुबह हुआ पुलिस कर्मी पे हमला ऐ एस आयी का कटा हाथ

पंजाब अप न्यूज़ :पटिआला: आज सुबह पटिआला की सब्ज़ी मंडी मे कुछ निहंग नौजवानो ने क्रोना के चलते पहरा दे रहे पुलिस पार्टी पे किरपान से हमला कर डाला जिसमे एक पुलिस मुलाजम ASI का हाथ काटने की खबर मिली है प्रपात जानकारी अनुसार क्रोना के चलते आज सुबह पटिआला सब्ज़ी मंडी को बंद किया हुआ था तभी कुछ निहंग जो एक गाड़ी मे सवार होके आते है और पुलिस के बेरिगेड तोड़ कर आगे निकल पड़े जब पुलिस वालो ने उनको रोका तो उन्होने पुलिस पार्टी पर हमला कर डाला जिसमे एक ASI मुलाजम का हाथ कट गया जिसे पी जी आयी चंडीगढ़ भेजा गया और उसका ऑपरेशन चल रहा है । वही SSP पटियाला मंदीप सिंह ने बताया की हमारे और भी पुलिस कर्मचारी इस हमले में घायल हुए है उनको भी हसप्तल में भर्ती करवाया गया। दूसरी तरफ पुलिस प्रसाशन ने गांव बलबेड़ा गुरुद्वारा खिचड़ी साहिब के नज़दीक जहा पर यह 9 लोग छुपे थे ,को घेर सभी को हिरासत में लिया गया है गुरुद्वारे के अंदर बचे और महलाये भी थी परंतु पुलिस पार्टी ने उनको गुरुद्वारे में जाने से पहले गरिफ़तार कर लिया IG जतिंदर सिंह औलख ने बताया उनके पास कई बिना लैसंस के देसी कट्टे , 35 लाख की नगद रक़म ,जानलेवा हथियार और पेट्रोल बंब भी बरामद हुए है इसी करवाई में एक निहंग सिंह गोली लगने से घायल हो गया है इस पूरी कारवाई को पटिआला रेंज के आई जी जतिंदर सिंह औलख की देख रेख मे की गयी।