*पांवटा साहिब के किसानों की चिंता होगी दूर : सुखराम चौधरी*

पंजाब अप न्यूज: पावंटा साहिब
विधायक सुखराम चौधरी ने कहा है कि पांवटा साहिब के किसानों को गेहूं की फसल की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। गेहूं की खरीद पांवटा साहिब की अनाज मंडी में कि जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में जारी बयान में कहा कि
देश में कोरोना महामारी को बीच केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के प्रति ध्यान रख रही है।
ऐसे में पांवटा साहिब के किसानों की गेहूं की फसल खरीद के लिए पांवटा साहिब में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। गेहूं की खरीद अनाज मंडी पांवटा साहिब में की जाएगी। इसके लिए 1925/- रूपए प्रति क्विंटल दाम तय कर लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि WhatsApp पर ही क़िसानो, मज़दूरों व ट्रैक्टरो को डिजिटल पास ज़ारी किए जाएंगे।