पुलिस कर्मियों पर हमला बुरी मानसिकता का प्रतीक है: राजिंदर सिंह सोहल

राजिंदर सिंह सोहल
पंजाब अप न्यूज़:मोहाली: पटियाला में आज सुबह पुलिस मुलाजमो पे ड्यूटी समय तेज धार हथिआर से हमला करना एक बहुत बुरी मानसिकता को दोहराता है कियोकि क्रोना के चलते जहा हर कोई अपने घरो मे बंद है वही उनकी सिक्योरिटी के लिए बाहर बीमारी तथा सरारती अनसरो को काबू कर समाज को बचाने मे लगे हुए कर्मियों को मारना और उनके हाथ काटना अति निदंनीय बात है यह बात पंजाब गतका एसो: के अध्यक्ष राजिंदर सिंह सोहल पीपीएस ने पत्रकारों से बात करते हुए ब्यक्त किए।
पुलिस कर्मियों पर हमले करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए : बलजिंदर सिंह तूर
संवाददाताओं से बात करते हुए,पंजाब गतका एसो सचिव बलजिंदर सिंह तूर ने कहा, “यह बहुत दुख की बात है कि जो लोग इस कोरोना वायरस के मद्देनजर अपनी जान मुश्किल मे डाल सेवाएं दे रहे हैं, वे चाहे पुलिसकर्मी हों या डॉक्टर और पत्रकार बहुत सम्मानित और आदरणीय हैं,कियोकि वह सब अपने परिवार छोड़ खुद दुसरो के लिए अपनी जान जोखिम मे डाल कर ड्यूटी कर रहे है और उनपे हमले होने जा आज जैसे हाथ काटना बहुत निंदनीय घटना है उन्हों ने कहा की ऐसे व्यक्तियो को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए ,उन्होंने कहा कि जहां आज यूएनए ने भी सिखों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की है और पहली बार यूएन ने बैशाखी के पर्व पर सिख समुदाय को बधाई दी है और वही कुछ व्यक्तियों द्वारा इस तरह के कीये कामो ने पूरी कोम का सिर नीचा किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति किसी भी राष्ट्र के नहीं होते हैं क्योंकि गुरु साहिब ने गरीबों की रक्षा करने के लिए हथियार दिए थे ना के किसी के भी हाथ काटने के लिए । उन्हों ने सभी से अपील की है की ऐसे नाजुक समय मे सभी अपने अपने घर मे रह कर प्रशाशन का सहयोग करे और अपने गुस्से पे काबू रखते हुए अपनी जीवनशैली को सुंदर बनाये उन्हों ने यह वी कहा की इस घटना को किसी जाती समुदाई से ना जोड़ा जाये और आपस मे प्यार बनाकर रखे .