September 23, 2023

महावीर सैना पंजाब युवा मोर्चा के प्रधान बने गुरमीत सिंह घोलीया खुर्द

0

नव न्युक्त प्रधान गुरमीत सिंह घोलीया खुर्द

मोगा,शंकर यादव  :  आज तिथि 12/04/2020को महावीर सैना भारत संगठन की एक विडियो कांफ्रेंस मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरव ककड़ और पंजाब के प्रधान कुलवंत सिंह जरनल सैकटरी व मैंबर फिल्म सेंसर बोर्ड भारत सरकार जसपाल सिंह पंजग्राई व अर्जुन कुमार वाइस प्रधान महावीर सैना पंजाब की अगुवाई में हुई जिस मे पत्रकारों जानकारी देते हुए कहा कि घोलीया खुर्द हलका निहाल सिंह वाला जिला मोगा में के समाज सेवी गुरमीत सिंह घोलीया खुर्द जी को समाज प्रती किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों को देखते हुए ही महावीर सैना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरव ककड़ और पंजाब के प्रधान कुलवंत सिंह जरनल सैकटरी व मैंबर फिल्म सेंसर बोर्ड भारत सरकार जसपाल सिंह पंजग्राई व अर्जुन कुमार वाइस प्रधान महावीर सैना पंजाब जी ने एक ऐहम विडियो कांफ्रेंस मिटिग के जरिए विचार किया गया की पंजाब में समाज सेवी संस्थाओं में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी इमान दारी से निभा रहे हैं उन नेताओं को महावीर सैना पंजाब में बिना भेदभाव किए उच्च पदर पर जिम्मेदारी दी जाए और मान-सम्मान किया जाएं जिमे से जिला मोगा के वख वख समाजिक , धार्मिक कार्यों में सेवा कर रहे समाज सेवी गुरमीत सिंह घोलीया खुर्द जी को सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से महावीर सैना युवा मोर्चा पंजाब का प्रधान नियुक्त किया गया है अंत में जब पत्रकारों ने नवनियुक्त पंजाब प्रधान गुरमीत सिंह घोलीया खुर्द जी को पुछा की आप को महावीर सैना युवा मोर्चा पंजाब का प्रधान बनाया गया है तो जानकारी देते हुए कहा कि मुझे महावीर सैना पंजाब संगठन के अध्यक्ष कुलवंत सिंह का फोन आया कि आप के समाज प्रती किए कार्यों को देखते हुए महावीर सैना युवा मोर्चा पंजाब में पंजाब प्रधान नियुक्त किया जाता है और अंत में नवनियुक्त पंजाब प्रधान गुरमीत सिंह घोलीया खुर्द जी ने महावीर सैना भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरव ककड़ और पंजाब के प्रधान कुलवंत सिंह जरनल सैकटरी व मैंबर फिल्म सेंसर बोर्ड भारत सरकार जसपाल सिंह पंजग्राई व अर्जुन कुमार मोगा वाइस प्रधान महावीर सैना पंजाब जी का तह दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसको मैं पुरी ईमान दारी से निभाउंगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *