हरिपुरा गुरुद्वारा साहिब में ज़रूरतमंदो को खिलाया जा रहा है लंगर

पंजाब अप न्यूज़ :अबोहर: (गुरनाम सिंह संधू) ज़िला फ़िरोज़पुर अबोहर के हरिपुरा गुरुद्वारा साहिब में कोरोना वायरस महामारी के चलते श्री गुरु नानक देव जी द्वारा चलाया लंगर आज वी गरीबो तक पहुंचाया जा रहा है क्रोना के चलते जहा आज कई घरों तक सूखा राशन और लंगर पहुंचाया जा रहा है वहा गुरुद्वारा साहिब हरीपुर मे लंगर 24 घंटे जारी रहता है इस बाबत जानकारी देते हुए जत्थेदार गुरबंता सिंह और सुच्चा सिंह बाबा ने बताया कि हरिपुरा गुरुद्वारे की ओर से पिछले 18 दिनों से लंगर सेवा चल रहा है और यह लंगर सेवा जब तक कर्फ्यू नहीं खुलता तब तक चलता रहेगा