एसएचओ कैलाश बहादुर ने अपने बच्चे का फल काट मनाया जन्मदिन,लोगो को घरो में रहने का दिया संदेश

थाना प्रमुख कैलाश बहादुर अपने बेटो का जन्म दिन फल काटकर मनाते हुए।
पंजाब अप न्यूज ब्यूरो: सारी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने सारी दुनिया के लोगों को संकट में डाल दिया है आम जन जीवन को ब्रेक लगा दी हैं। जहाँ इस महामारी ने त्योहारों के रंग फीके कर दिए हैं वही आम लोग खुशियों के मौकों पर अपनों के साथ खुशियाँ सांझी करने से भी असमर्थ हैं। बीते दिन घडुआं थाने में तैनात मुय अफसर कैलाश बहादुर के बेटे आदिश नारायण का जन्म दिन था जो उन्हों ने अलग ढंग के साथ मनाया। इस सबन्धित कैलाश बहादुर ने बताया कि कोविड 19 महामारी के कारण उन्होंने बिना किसी को बुलाए अपने घर बेटे का जन्म दिन पपीता,सेब,संतरा आदि फलों को काटकर मनाया। उनहे अपने संदेश में कहा कि चाहे वह केक काटा कर भी बच्चो का जन्मदिन मना सकते थे पर सरकारी हिदायतें का पालन करते और समय की नजाकत को समझते हुए उन्होंने सादगी के साथ अपने परिवार के साथ खुशियाँ सांझी की उन्हीने आम लोगों को अपने घर में रहने की अपील करते हुए कहा कि जब तक हालात आम जैसे नहीं हो जाते और सरकार की तरफ से कर्फ्यू में छूट नही दी जाती तब तक हर इंसान अपने घर मे अपने परिवार के साथ रहे घरो से बाहर फालतू समान लेने न निकले ।