बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइनें ब्यान करती है प्रशाशन की कमजोरी,फैल सकता है क्रोना

0

स्थानीय बैंक के बाहर साथ साथ खड़े लोक

रामा मंडी (बलबीर बाघा ) : कोरोना वाइरस से बचाव के लिए जहां सरकार ने लाक्डाउन और कर्फ़्यू लगाया हुया है वही कई लोग इस कर्फ़्यू और लाक्डाउन के नियमो की धजिया उड़ा कर गली मोहलों में झुंड बना कर खड़े रहते है ।

स्थानीय रामा मंडी के बैंक बाज़ार में लोगों की भिढ़ जमा रहती है , अगर इस भीड़ में कोरोना वाइरस का positive मरीज़ आता है तो कई लोगों में यह वाइरस फैल सकता है ।चाहे पुलिस परशासन की तरफ़ से लोगों को झुंड ना बनाने और अपने अपने घरों में रहने की अपील पिछले काफ़ी लम्बे समय से की जा रही है परंतु इसके बावजूद भी अधिक जनसखिया वाले षेत्रो में लोगों को समझने की अवशक्ता है ।

वही आज भी कई जगा बैंको के बाहर लंबी क़तार में लोग खड़े है कही पर भी सोशल डिसटेंस की पालना नहीं की जा रही और इस बीमारी से बचने के लिए किसी ने भी मास्क ज़रूरी नहीं समझा ।परशासन को ऐसे लोगों के ऊपर अपना शिकंजा कसने की अवशक्ता है ,अन्यथा इसका परिणाम घटक सिंध हो सकता है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed