*कोरोना अमंगल:- दो दिन राहत, तीसरे दिन फिर आया एक पॉजिटिव* *पीड़ित 21 साल का युवक ऊना जिला के कुठेड़ा खैरला से रखता है सम्बंध,*

पंजाब अप न्यूज: ऊना
हिमाचल प्रदेश में दो दिन रविवार व सोमवार को राहत की सांस ली ही थी कि मंगल को अमंगल हो गया। मंगलवार को जिला ऊना से एक नया मामला सामने आया है।
टांडा मेडिकल कॉलेज में ऊना से कुल 26 संदिग्धों के सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार को आई है। इसमें 23 सैंपल नेगेटिव और 1 पॉजिटिव आई है। जबकि दो सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
मामले को लेकर डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया हैं कि पॉजिटिव पाया गया 21 साल का शख्स ऊना जिला के कुठेड़ा खैरला का रहने वाला है। पॉजिटिव आये युवक के माता पिता की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
बता दें कि जिला ऊना में कोरोना वायरस के अब तक 15 मामले सामने आ चुके हैं और ऊना जिला हॉट स्पॉट में शामिल है।