फसल की खरीद के इंतजाम हुए मुकमल – सेक्ट्री मार्किट कमेटी

.रामामंडी, बलबीर बाघा : सब डेविसन तलवंडी साभो के अंतर्गत गांव और रामामंडी मैं आने वाली फसल की खरीद के सभी इंतजाम मुक़मल कर लिए गए है इस बाबत मार्किट कमेटी के सकतर ने पत्रकारों से बार्तालाप करते हुए कहा की खरीद केन्द्रो मैं किसानो के लिए पीन वाले पानी से लेकर क्रोनो जैसी बीमारी से व् बचने के लिए समाजिक दुरी तहत निशान लगाए गए है इसके चलते उन्होंने फसल लेकर आने वाले सभी किसानो से वी अपील की है कि क्रोना के चलते सर्कार दुवारा दिए गए निर्देशों का पालन करे और फसल तभी काटी जाये जब बिलकुल ही सुखी हो और जिसको खरीद करने मैं वी समा न लगे उन्होंने किसानो से सहयोग की कामना वी की.