बलौंगी मे मिड डे मील तहत सरकारी स्कूल के पहली से पांचवी क्लास तक के बच्चो को राशन दिया गया

पंजाब अप न्यूज़:मोहाली(चंडीगढ़): मोहाली के बलौंगी मैं आज सरकार के दिशा निर्देश पे आज सरकारी स्कूल बलौंगी के पहली से पांचवी क्लास तक के बच्चो को उनके घर घर जाकर राशन दिया गया इस के बारे मैं बात करते हुए प्रिंसिपल जनक राज जी ने बताया की सुप्रीम कोर्ट और पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत बच्चो के उनके घर मैं जाकर राशन दिया जा रहा है जिसमे चावल और 107 रुपए जो सरकार की तरफ से बच्चो के लिए आये है उनको दिए जा रहे है उन्हों कहा की कर्फू के चलते अभी गेहू नहीं आया लेकिन जल्द ही जब आया वोह वी बच्चो तक पहुँचता किया जायेगा उन्हों ने कहा हमे यह देने के लिया सिख्या अफसर मोहाली ने कहा है और जब और राशन आएगा तो वो बच्चो तक पहुँचाया जायेगा .