लॉक डाउन के बावजूद डॉक्टर भीम राओ आंबेडकर का जन्म दिन पुरे उत्साह से मनाया .

फोटो को फूल अर्पित करते सोमी तुंगवाली
रामामंडी बलबीर बाघा :
बाबा साहिब डॉक्टर भीम राओ अंबेडकर साहिब जी का जन्म दिन लॉक डाउन के बावजूद पूरी सर्धा तथा जोश से मनाया गया जहा जाएदा इकठ करना सरकारों की तरफ से मना किया हुआ है वही यह क्रोना बीमारी को वी फैला सकता है .इस सब से अवगत होते हुए बी आंबेडकर साहिब के पैरोकारों ने अपने रहबर का जन्म दिन पुरे जोश से मनाया जिल्हा बठिंडा के हल्का भुच्चो मंडी के गांव तुंगवाली के दलित नेता ,समाज सेवी और गायक सोमी तुंगवाली ने अपने घर मैं ही बाबा साहिब जी का जन्म दिन मनाया उन्होने ने अपने घर मैं बाबा जी की फोटो को बिराजमान कर सभी परिवार वालो की तरफ से फूल अर्पित किये गए इसके साथ मजदूर यूनियन के आगू मेजर सिंह, गुरजंट सिंह,और इक़बाल सिंह ने सारदा के फूल अर्पित कीये उन्होंने जय भीम जय भारत के जैकारे लगाए .