लाकडाउन व कर्फ्यू को ध्यान में रखकर डा.भीम राव अम्बेडकर जी का 129वा जन्म दिवस को मनाया

0

संकर यादव ,मोगा दिनांक 14-4-2020 को आदि धर्म समाज ( रजि:) भारत जिला मोगा के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार व खेमचंद पंजाब प्रधान भारतीय रैगर महासभा व मगत राम इंदोरा प्रधान सत गुरु भगत कबीर वैलफेयर सोसायटी मोगा व बनवारी लाल जिला प्रधान रैगर समाज सभा मोगा व संजू बोहत शहरी प्रधान आदि धर्म समाज महिला विंग मोगा जी ने भारतीय संविधान के रचेता, भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीम राव अम्बेडकर जी का 129वा जन्म दिवस को केक काट कर रैगर समाज की धर्म तीर्थ धर्मशाला में भारत सरकार व पंजाब सरकार के आदेशों की पालना करते हुए जेसे लाकडाउन और कर्फ्यू को ध्यान में रख कर यह समागम करवाया गया

जाति वाद से उपर उठ कर लिखा था बाबा साहेब जी ने भारतीय संविधान :- डीएसपी परमजीत सिंह संधू

डा भीम राव अम्बेडकर जी की फोटो के आगे ज्योती प्रचण्ड की रस्म परमजीत सिंह संधू डीएसपी सिटी मोगा ने की और फोटो पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए और साथ ही केक काटने की रस्म करमजीत सिंह ग्रेवाल एस एच ओ सिटी साउथ मोगा ने केक काट कर समागम की शुरुआत की और अंत में समाज सेवी संस्थाओं के नेताओं ने पंजाब पुलिस प्रशासन कि प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत व पंजाब में सरकार की ओर से लाकडाउन व कर्फ्यू में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं जिस को देखकर आज तिथि 14-4-2020 को डा भीम राव अम्बेडकर जी के 129वे जन्म दिवस पर परमजीत सिंह संधू डीएसपी सिटी मोगा व करमजीत सिंह ग्रेवाल एस एचओ सिटी साउथ मोगा को डा अम्बेडकर जी का स्वरूप देकर सम्मानित किया गया अंत में जानकारी देते हुए परमजीत सिंह संधू डीएसपी सिटी मोगा व करमजीत सिंह ग्रेवाल एस एचओ सिटी साउथ मोगा ने बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी के 129वे जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डा भीम राव अम्बेडकर जी गरीब लोगों के मसिहा थे जिन्होंने अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में लगा दिया था और देश आजाद होने के बाद ही जो भारतीय संविधान भी बाबा साहेब जी ने लिखा था और भारत देश के पहले कानून मंत्री भी डा भीम राव अम्बेडकर जी बने थे और मे परमजीत सिंह संधू डीएसपी सिटी मोगा और करमजीत सिंह ग्रेवाल एस एचओ सिटी साउथ मोगा ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घर में अपने परिवार के साथ रहे यह जो कोरोना वायरस 19 संकट की माहमारी में अपना ध्यान रखें और रोज दिन में दो बार नाए , दस बार हाथ धोए , हाथ में गलवस पाए , और मुह पर रूमाल बाधने की सलाह दी और यह भी कहा कि जो लोग कानून की उल्लंघन करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जो मान सम्मान आज मुझे दिया है उसको मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा इस समागम में हाजिर हुए सुनील खन्ना चेयरमैन सत गुरु भगत कबीर वैलफेयर सोसायटी मोगा , राजीव कुमार टीकू जिला वाइस प्रधान आधस मोगा , शिवकुमार भवनीया , बंटी कुमार जिला सैकटरी आधस मोगा हाजिर थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed