चावला ने किया कुराली अनाज मंडी का दौरा

पंजाब अप न्यूज़ :स्थानीय शहर की अनाज मंडी में खरीद फरोख्त का जायजा लेने गौ सेवा कमीशन के उप चेयरमैन कमलजीत सिंह चावला कुराली की अनाज मंडी में विशेष तौर पर पहुंचे इस मौके उन्होंने आढ़तियों से कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया इस मौके आढ़तियों ने बताया कि मार्केट कमेटी की ओर से उन्हें पास जारी कर दिए गए हैं और उनके साथ-साथ उनकी लेवर को भी पास जारी कर दिए गए है उन्होंने चावला से निवेदन किया कि सरकार से निवेदन किया जाए कि मंडियों में जल्द वारदाना भेज गेंहू की लिफ्टिंग भी साथ की साथ करवाई जाए इस मौके पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कमलजीत चावला ने मार्किट कमेटी के सचिव हरमिंदर सिंह व मार्किट कमेटी के चेयरमैन किरपाल सिंह से फोन पर बात की और कुराली की मंडी का स्टेटस जानने के बाद कहा कि वह किसानों से निवेदन करते हैं कि नमी वाली गेंहू मंडी में लाने से परहेज करें क्योंकि एक तो पूरे देश में इस वक्त कोरोना का कहर चल रहा था उलअगर नमी वाली गेंहू मंडियों में आई तो आढ़तियों को गेंहू सुखाने में काफी समय की बर्बादी होगी उन्होंने मार्किट कमेटी के चेयरमैन किरपाल सिंह की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि किरपाल सिंह एक तुजर्वे कार किसान है उन्हें इस बाबत पूरी जानकारी है वह किसी की मंडी में दिक्कत नही आने देंगे उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि मंडियों में डिस्टेंस बनाए रखें और जब भी किसान व आढ़ती साथ मे पल्लेदार मंडी में आए तो वह दस्ताने जरूर पहने और अपने मुंह पर मास्क जरूर लगाएं ताकि कोरोना की बीमारी की चपेट में कोई ना आ सके उन्होंने कहा कि सरकार मंडियों में धान उठाने के लिए बचन बध है और किसी को किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं आने दिया जाएगा इस मौके हाजिर बिट्टू खुल्लर, पंकज गोयल विशु अग्रवाल, पुनीत जोशी, गुड्डू जोशी आदि ने कहा कि वह सरकार के प्रबंधों से खुश है और यह आशा करते हैं कि सरकार उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देगी