सब्ज़ी विक्रेताओं के लिए रेहड़ी पर रेट लिस्ट हो अनिवार्य: एडवोकेट भंगू

एडवोकेट सवितोज़ सिंह भंगू और समाज सेवीं गोलडी शुक्ला व ध्रुव मनारो
पंजाब अप न्यूज़ : बेशक चाहे मार्केट समिति के आधिकारियों की तरफ से सब्जियाँ के रेट तय कर दिए गए हैं परन्तु फिर भी कोरोना लौकडाऊन–कर्फ्यू के कारण कई सब्जी–विक्रता अपनी मनमर्जी के रेट लगा सब्जी बेच रहे हैं। एडवोकेट सवितोज़ सिंह भंगू और समाज सेवीं गोलडी शुक्ला व ध्रुव मनारी ने का कि सरकार ने चाहे हर सब्जी का रेट तय करने का दावा किया है परन्तु वास्तव में कई सब्जियाँ सरकार के तय रेटों से अधिक भाव पर शहर में बेची जा रही हैं। इस कारण आम लोगों की शरेआम लूट हो रही है। इस बारे जब कुछ सब्जी विक्रेताओं के साथ बात की गई, तो उन्हें कहा कि उन को पीछे से ही जब इतने महंगे भाव में सब्जियाँ मिल रही हैं, तब वह ग्राहकों को उस से कम रेट पर सब्जियाँ कैसे दे सकते हैं। उनहे कहा कि उन के पास कभी कोई सरकारी रेट–लिस्ट पहुँचती ही नहीं। एडवोकेट भंगू और गोलडी शुक्ला,ध्रुव मनारो ने कहा कि सरकारी अधिकारी शायद सोशल मीडिया पर ही रोज़ की रेट–लिस्ट जारी कर‘अपनी ज़िम्मेदारी पूरी कर रहे हैं। परन्तु वास्तव में सब्जी–विक्रताओं की कभी कोई सरकारी अधिकारी सड़कें पर जा कर चैकिंग नहीं करता। इसी लिए आम जनता को मनमर्जी के रेट यह लोग सब्जियाँ बेच रहे हैं। उन कहा कि सरकारी अफसरों को बाज़ार में जा कर सब्जियाँ के रेटों का रीऐलिटी चेक करनी चाहिए और प्रशासन सब्जी विक्रेताओं की रेहड़ी रिक्शा पर रेट लिस्ट होना अनिवार्य करे जिससे लोग हो रही लूट से बच सकें। उन्हें कहा कि प्रशासन के अधिकारी हर रेहड़ी पर रेट लिस्ट होना भी अनिवार्य करे