एल पी जी गैस टैंकर यूनियन द्वारा 31000 रुपये भेट किये

रामा मंडी,बलबीर सिंह बाघा :राम मंडी शहर की समाजिक कार्यों मैं प्रमुख हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से लगातार चल रहे जूस सेवा के लिए एल पी जी गैस टैंकर यूनियन की तरफ से सोसायटी को 31000 रुपये का दान दिया गया है। एलपीजी गैस टैंकर यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बॉबी लेहरी और उनकी पूरी टीम संकट के इस समय में लोगों की बहुत अच्छे तरीके से मदद कर रही है और उनका पूरा संघ सोसाइटी के काम से प्रभावित है।हेल्पलाइन के सभी सदस्यों ने एलपीजी यूनियन का इस मदद के लिए धन्यवाद दिया।