कुराली गतका अकेडमी ने हेल्थ वर्कर को किया सम्मानित

पंजाब अप न्यूज़ :स्थानीय शहर के आस पास व मोहाली जिला के अलग अलग क्षेत्रो में अपनी सेवा निभा रहे मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों (1263) को आज कुराली गतका अकेडमी की और से सरोपा डाल सम्मानित किया गया। इस मौके हेल्थ वर्कर सुखवंत सिंह,जसवंत सिंह,जसवीर सिंह,जगतार सिंह,जतिंदर सिंह,मनप्रीत सिंह,मुनीश कुमार,कंवरजीत सिंह,गुरप्रीत सिंह,तजिंदर सिंह आदि ने गतका अकेडमी का धन्यवाद किया
मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर कम तनखाह में 24 घण्टे बिना बीमा कर रहे है एनआरआई लोगो की हिस्ट्री पता
गतका अकादमी ने किया सम्मानित वर्करो ने सरकार से काम मुताबिक वेतन देने की सरकार से गुजारिश की
उन्होंने बताया कि वह मात्र 10,300 रुपए की सैलरी पर 24 घंटे अपनी सेवा निभा रहे है उन्हें बताया कि मोहाली एयरपोर्ट पर से बीते 2 महीने में 1971 के करीब एनआरआई लोगो अलग अलग जगहों पर पहुंचे थे जिनकी हिस्ट्री पता कर उन पर निगरानी रखी हुई है। उन्हें बताया कि उनको जो सेलरी सरकार द्वारा दी जाती है उस मे से ही अपने विहकलो मे पेट्रोल डलवा उन्हें ड्यूटी करनी पड रही है जिसकारण वह परेशान है। इस मौके गतका अकादमी के चेयरमैन शीतल सिंह,रघुबीर सिंह जनरल सचिव,गुरचरण सिंह टोहडा ग्रंथि सिंह,बलदेव सिंह व प्रधान जगदीश सिंह खालसा ने मल्टी हेल्थ वर्करो को सरोपा डाल सम्मानित करते हुए इनको इनकी मेहनत के मुताबिक तनखाह देने की गुजारिश की है इन्होने पंजाब सरकार से निवेदन किया कि इनका बीमा पहल के आधार पर किया जाए और इनके 3 साल के परीक्षा काल को कम करके 2 साल का किया जाए तांकि इनको इनकी मेहनत का फल मिल सके।