चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं मे डॉक्टर्स ने यूनिवर्सिटी स्टाफ को दी ट्रेनिंग

पंजाब अप न्यूज़ : क्रोना के चलते डॉक्टर्स की ड्यूटी 24 घंटे तक चल रही है लेकिन फिर वी डॉक्टर्स पुलिस मुलाजम, सफाई सेवक ख़ुशी खुसी अपनी सेवा दे रहे है ता के हम ठीक रहे प्रशाशन की और से लगातार घर मे रहने की अपील की जा रही है इन सबके बीच आज खरड़ से डॉक्टर्स की टीम ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूआं पहुँच डॉक्टर कुलदीप सिंह की देख रेख मे एक ट्रेनिंग जोके यूनिवर्सिटी के स्टाफ लिए राखी गई थी का आजोयन किया इस बाबत पंजाब अप के पत्रकार से वार्तालाप करते हुए यूनिवर्सिटी के डिप्टी डायरेक्टर कृष्ण दत्त और एस एम्म ओ हरशरण कौर ने बताया की यूनिवर्सिटी की तरफ से 200 बेड का हॉस्पिटल त्यार किया गया है जिसको खास तौर पे क्रोना मरीजों के लिए किया गया है उन्होंने कहा की जो स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है उनको आज खरड़ से डॉक्टर्स की टीम ने ट्रेनिंग दी है की कैसे मरीजों को चेक करना है और कैसे उनका इलाज करना है .उन्हों ने कहा की यूनिवर्सिटी की अलग अलग से बनाई हुई टीमें अपना काम कर रही है वो चाहे नजदीक के गांव मे खाने को लेकर हो जा आवारा घूम रहे जानवरो को चारा खिलाने का हो.