जरूरत मन्द लोगो की मदद के लिए हर वर्ग को आगे आने की जरूरत : शेरगिल

पंजाब अप न्यूज़: स्थानीय शहर में जरूरत मंदो लोगो को राशन बाटने के लिए आज आम आदमी पार्टी पंजाब फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन व लोक सभा हल्का श्री आनंदपुर साहिब से लोक सभा चुनाव लड चुके स नरिंदर सिंह शेरगिल पहुंचे। पत्रकारों से विशेष वार्ता में उन्होने पंजाब के हरवर्ग के लोगो से अपील की कि वह जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए आगे आये और उन्हें खाने पीने की वस्तुएं जरूर दे । इस मौके उन्होंने पंजाब सरकार के बारे में बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार लोगो से किये वादे अनुसार अभी तुरन्त बुढापा पेंशन 2500 एवम बेरोजगारी भत्ता 2500 जारी करे जिससे लोगो को किसी प्रकार की दुविधा न हो। उन्होंने पंजाव सरकार से यह भी अपील की कि जब तक लोगो की दुकान बंद है कारखाने बन्द है उधोग बन्द है तब तक इनका बिजली बिल जीरो भेजा जाए क्योंकि जब काम बंद है तो पिछली रीडिंग के हिसाब से आमजन बिल क्यों दे। इस मौके उनके साथ आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान हरीश कौशल,गुरप्रीत छिन्न आदि हाजिर थे।