मास्क की कमी पडी तो परिवार ने मास्क बना जरूरत मंदो को मुफ्त बाटना किया शुरू

0

पंजाब अप न्यूज़: पूरे देश मे कर्फ्यू के दौरान कई लोगो को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है और इस कर्फ्यू में कई लालची लोग जरूरतमंद चीजो की काला बाजारी भी करते हुए नजर आ रही है। इसी तरह चंडीगढ मलोया कॉलोनी के रहने वाले समाजसेवी लाडी पन्नू का पूरा परिवार काफी समय से एक सेवा का काम करने में जुटा हुआ है चंडीगढ में घरो से बाहर निकलने वाले लोगो के लिए मास्क पहनना जरूरी किया गया है इस लिए मास्क मिलने में दिक्कत शरू हो गयी थी तभी समाजसेवी लाड्डी पन्नू क ा परिवार घर में मास्क बना कर जरूरत मन्द लोगो तक पहुंचा रहा है , इस मास्क बनाने की सेवा में उसकी दोनों छोटी बहने, माता ,पिता व सहयोगी सहयोग कर रहे है छोटी बहने और माता जी कपडे को काट कर मास्क सिलाई कर डेटोल में धोकर, धूप में सुखाकर उनको फिर लोगो तक पहुंचता किया जाता है यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क की जा रही है जब इनके परिवार से बात की तो इन्होंने बताया कि वह अभी तक 800 के करीब मास्क बना बाँट चुके है और कम से कम 2000 मास्क बाँटने का उनका टारगेट है उन्हें बताया कि इस सेवा में उसकी छोटी बहने बलजिंदर कौर, गुरविंदर कौर, माता कुलवंत कौर, पिता अमरीक सिंह जी का भरपूर साथ सहयोग है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed