लायंस यूथ दल पिछले 20 दिनों से लगातार बांट रहे हैं जरूरतमंदों को राशन

पंजाब अप न्यूज़: लायंस यूथ दल अक्सर किसी न किसी सेवा भावना को लेकर चर्चा में बना रहता है चाहे वह सेवा ब्लड डोनेशन कैंप की हो चाहे मैडीकल कैंपों की गरीब लड़कियों की शादी या और कई प्रकार के कामों में सेवा करने वाले लायंस यूथ दल का एक बडा नाम है। जब से पंजाब में कर्फ्यू लगा है तब से लायंस यूथ दल के सदस्य जरूरतमंद लोगों तक राशन ,मास्क सैनिटाइजर आदि पहुंचा लोगो की मदद कर रहे है। रोजाना लाइंस यूथ दल के सदस्य गाड़ी में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने वाला समान भरते है और उन तक पहुंचाते है। इस बाबत जब दल के प्रधान गुंदीप वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि लायंस यूथ दल के सदस्य हमेशा सेवा को समर्पित है इसीलिए वह जीतना हो सकता है वह करते है उन्होंने बताया कि उनहोने एक लिस्ट बनाई हुई है जिसके अनुसार जो भी उन्हें जरूरतमंद दिखाई पड़ता है तो वह उस लिस्ट में उसका नाम लिख लेते हैं और उसको एक-दो दिन में राशन पहुंचा देते हैं। उन्होंने बताया कि कि पंजाब सरकार भी कोरोना के खिलाफ जीजान से लड़ाई लड रही है लोग भी उनका सहयोग अपने अपने घरों में रहकर करे।वर्मा ने बताया कि इस सेवा में तरुणदीप सिंह कैप्टेन रंगपुरिया,अमितोज बैनीपाल,हैप्पी शाह,प्रीत एसओआई,भारतीय फौज से लेफ्टिनेंट भूपिंदर सिंह व् बरजोत सिंह के इलावा बलराज काहलो,लोकेश राणा आदि भी इस सेवा में योगदान में सेवा निभा रहे है ।