क्रोना के चलते ड्यूटी कर रहे पुलिस वालो को किया सम्मानित

रामा मंडी, बलबीर बाघा : क्रोना के चलते ड्यूटी करते हुए पुलिस जवानो को बहुजन समाज पार्टी के वर्करों द्वारा हार पहनाकर सम्मानित किया गया उन्होंने ने कहा की पुलिस मुलाजिम अपनी जान खतरे मे डालकर हमारी जान बचाने मे लगे हुए है उन्होंहे कहा की एस एच ओ हरनेक सिंह और उनकी पार्टी ने इलाके मे शांति बना कर रखी हुई है और गरीब परिवारों को राशन तक पंहुचा रहे है जिसके लिए पुलिस वालो सम्मानित करना चाहिए एस एच ओ हरनेक सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कहा की जब तक क्रोना को हरा न दे तबतक ऐसे ही सेवा करते रहेगी । इस वक्त जोगेश्वर दयाल जिल्हा सकतर,रवि कुमार,कुलवंत राय,संजीव कुमार और अमित कमर मौजूद थे।