लाइन युथ दल ने एसडीएम खरड़ को दी ब्लड डोनरो की लिस्ट,कांग्रेसी वर्करों ने भी दिया सहयोग

एसडीएम खरड़ को रक्त दानियों की लिस्ट सौंपते हुए लायंस यूथ दल के प्रधान व कांग्रेसी वर्कर
पंजाब अप न्यूज ब्यूरो: कोरोना वाइरस को देखते हुए आज लायंस यूथ दल ने अपने कुछ एक्टि कार्यकर्ताओ की लिस्ट एसडीएम खरड़ हिमांशु जैन को सौंपी इस बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुए लाइंस यूथ दल के पंजाब प्रधान गुंदीप वर्मा ने बताया कि वैसे तो लायंस यूथ दल हमेशा ही लोगो के साथ है अगर कोरोना वायरस के कारण कहीं भी रक्त की जरूरत पड़ती है तो लायंस यूथ दल के सैकड़ों कार्यकर्ता रक्तदान करने के लिए तैयार हैं उन्हें बताया कि लायंस यूथ दल अपनी और से जरूरत मंद लोगो तक राशन पहुंचा रहा है तांकि किसी को किसी तरह की कोई समस्या न झेलनी पड़ सके इस मौके राजवीर सिंह राजी प्रधान यूथ कांग्रेस हल्का खरड़ व यशपाल बंसल प्रधान सिटी कांग्रेस खरड़ ने बताया कि वह भी लायंस यूथ दल की प्रशंसा करती है जो उनकी और से सेवा निभाई जा रही है इस सेवा में खरड़ शहर की कांग्रेस भी उनके साथ खड़ी है