September 23, 2023

आम आदमी पार्टी के युवा कर रहे है जनता की सेवा,पंहुचा रहे है राशन और मास्क

0

पंजाब अप न्यूज़: आम आदमी पार्टी अक्सर किसी न किसी सेवा भावना को लेकर चर्चा में बनी रहती है चाहे वह सेवा ब्लड डोनेशन कैंप की हो चाहे गरीब लोको तक राशन और जरुरत का समान पहुंचाने की हो आम आदमी पार्टी के युवा हर काम को प्रशासन की मदद से बहुत अच्छे तरीके से निभा रहे है । जब से पंजाब में कर्फ्यू लगा है तब से आम आदमी पार्टी के सदस्य जरूरतमंद लोगों तक राशन ,मास्क सैनिटाइजर आदि पहुंचा लोगो की मदद कर रहे है।

आम आदमी पार्टी के युवा राशन के साथ

रोजाना आम आदमी पार्टी के स्टूडेंट विंग के प्रधान परमिंदर सिंह और सीनियर प्रधान अमनदीप सिंह रॉकी अपने साथिओ के साथ जरुरतमंदो की मदद करने के लिए निकल पड़ते है सदस्य गाड़ी में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने वाला समान भरते है और उन तक पहुंचाते है। इस बाबत आम आदमी पार्टी के स्टूडेंट विंग के प्रधान परमिंदर सिंहसे बात की तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर सदस्य हमेशा सेवा को समर्पित है इसीलिए उनसे जितना हो सकता है वह करते है उन्होंने बताया कि उनहोने एक लिस्ट बनाई हुई है जिसके अनुसार जो भी उन्हें जरूरतमंद दिखाई पड़ता है तो वह उस लिस्ट में उसका नाम लिख लेते हैं और उसको एक-दो दिन में राशन पहुंचा देते हैं। उन्होंने बताया कि कि पंजाब सरकार भी कोरोना के खिलाफ जीजान से लड़ाई लड रही है लोग भी उनका सहयोग अपने अपने घरों में रहकर करे।आज पार्टी के युवाओ की तरफ से कुराली अनाज मंडी पहुँच कर फसल लेके आए हुए किसानो से मुलाकात कर उनकी मुसकले सुनी और उनको मास्क विस्तृत किये इस मौके उनके साथ खुशबीर सिंह हैप्पी और रमनदीप आदि मौजूद थे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *