राम सहारा वेलफेयर क्लब द्वारा लंगर सेवा जारी रही।

रामा मंडी बलबीर सिंह बाघा। रामा मंडी सहारा क्लब से जबसे क्रोना की वजह से कर्फ्यू लगा है तभी से रोजाना 300 जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रहा है, इस बाबत बातचीत करते हुए सहारा क्लब के प्रवक्ता डॉ। सोहन लाल ने कहा। यह संगठन अब तक लाखों गरीब परिवारों को राशन किट वितरित कर चुका है। उन्होंने कहा कि यह सेवा केवल लोगों की मदद से संभव थी। अंत में, उन्होंने कहा, “कर भला हो भला अंत भले का भला ।