सरकार करे सभी स्कूलों की एडमिशन फीस माफ, आदेश ना मानने पर स्कूल की मान्यता करें रद्द :-विशाल गुलाटी

दिल्ली:हिंदू राष्ट्रीय सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशाल गुलाटी ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूलों में जो अपनी मनमर्जी से फीस ले रहे हैं वह कदापि गलत है जो कि देश में इस समय कर्फ्यू चल रहा है ऐसे में लोगों के काम धंधे ठप हो गए हैं वह मिडिल क्लास लोग अपने बच्चों के लिए इतनी फीस कहां से भर सकते हैं और उन्होंने सरकार से अपील की कि लोक डाउन खुलने पर सभी बच्चों के एडमिशन फीस और एंजेल चार्जेस माफ करें उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में जहां एडमिशन फीस 15 से 20000 होती है जो कि इस समय लॉक डाउन करके सभी लोगो में रोटी के लाले पड़ रहे हैं ऐसे में अगर बच्चों की एडमिशन ना करा पाए तो बच्चों का भविष्य खराब होगा। इस विषय को लेकर चिंतित विशाल गुलाटी ने सरकार के सामने स्कूलों के एडमिशन माफ करने का प्रस्ताव रखा है जिससे मिडिल क्लास लोगों पर ज्यादा भोज ना पड़े और इस संकट की घड़ी में सरकार को चाहिए की स्कूलों को आदेश दे के वह इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एडमिशन फीस माफ करें अगर कोई स्कूल ऐसा करने से मना करे तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जाए
लाख डाउन की वजह से लोगों पर आर्थिक तंगी का बोझ अब स्कूल और ना डालें :-सोनिया
इस मौके पर सोशल वर्कर सोनिया ने कहा कि लोग पहले ही बहुत परेशान हैं कर्फ्यू के दौरान जिससे अगर स्कूल में एडमिशन माफ नहीं करी तो उन्हें मजबूरन अपने बच्चों उसको स्कूल से हटाने पड़ेंगे जिससे बच्चों का 1 साल खराब होगा और कुछ बच्चों का भविष्य ही खराब हो सकता है इसलिए हिंदू राष्ट्रीय सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपील की है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे पर विचार विमर्श कर लोगों को राहत दिलाया जाए