अनाज मंडी खरड में ‘आप’ वालंटियर ने बाँटे मास्क

अनाज मंडी खरड मै मास्क देते हुए
पंजाब अप न्यूज ब्यूरो: आम आदमी पार्टी हल्का खरड के सीनियर ‘आप’ वालंटियर हरजीत सिंह बंटी ऑब्जर्बर लुधियाना,गोल्डी जस्वाल प्रधान सीवाईएसएस विंग,जुझार सिंह व् हरप्रीत सिंह ने खरड की अनाज मंडी में काम कर रहे लोगो को मास्क बांटे। पत्रकारों को इस बारे जानकारी देते हुए हुए इन्होने बताया कि कर्फ्यू के दौरान नियमो कि पालना करते हुए हल्का खरड कि अलग अलग अनाज मंडियों में अलग अलग काम कर रहे तकरीबन 1500 के करीब लोगो को वह मास्क बाँट चुके है इन्हे कहा कि इस लडार्ई में सभी को अपने घरो में रहकर लडना होगा।